महिला वर्ग में तनीशा राज्य विजेता ,प्राची उपविजेता बनी
सीनियर स्टेट शतरंज चयन स्पर्धा 2024
रायपुर के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
रायपुर । विगत दिनों पिथोरा महासमुंद में 7 से 10 जून तक सीनियर स्टेट फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित थी,जिसका आयोजन राज्य शतरंज संघ की संबद्धता में जिला शतरंज संघ महासमुंद ने पिथोरा में आयोजित किया,, यह प्रतियोगिता ओपन तथा महिला वर्ग की थी।
इसमें महिला वर्ग से रायपुर की तनीशा ड्रोलिया 8 में से 6 अंक बनाकर महिला वर्ग में विजेता रही उन्हें विजेता ट्रॉफी के साथ 7000/ नकद राशि से सम्मानित किया गया,तथा राजधानी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्राची यादव 5.5 अंकों के साथ उपविजेता बनी,उन्हें उपविजेता ट्रॉफी के साथ 5000 नकद के साथ सम्मानित किया गया,
महिला वर्ग में ही रायपुर की अदिति व अदविका सातवे तथा आठवें स्थान पर रही उन्हें 2000 नकद और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया
विजेता और उपविजेता इन दोनो खिलाड़ियों में खास बात यह रही की इन्होंने अधिकतर मैच ओपन प्रतियोगियों(पुरुष खिलाड़ियों) के साथ खेलकर अंक हासिल किए। और मुकाबले में कड़ी टक्कर दी, इनका चयन तमिलनाडु में होने वाले नेशनल स्पर्धा के लिए हुआ।
रायपुर के अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिनमें , आयु वर्ग 11 मेंअदवित पांडे दूसरे,आयु वर्ग 13 में देवांश जैन पहले स्थान पर रहे उन्होंने 98 रेटिंग अंक भी बढ़ाया ,आलोक कन्नौजे आयु वर्ग 15 में पहले स्थान पर रहे, उत्कर्ष यादव दूसरे ,
सबसे कम उम्र का खिताब भी रायपुर के युवान कश्यप ,(साढ़े 5 साल ने जीता)
स्पर्धा में रायपुर से 37 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था,
रायपुर जिले के युवा शतरंज खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में लगातार शानदार उपलब्धि हासिल कर रहे है ।
फिडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव कोच के रूप में उपस्थित रहे,
राजधानी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,सचिव नवीन शुक्ला सदस्यों गौरव दीवान,संदीप दीवान एवम रायपुर के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की













Leave A Comment