अम्बेडकर चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिये योग एवं गर्भ विधान पर कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, पं. ज. ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) एवं रायपुर सोसाइटी ऑफ़ पेरिनेटोलॉजी एवं रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी रायपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं के लिये योग एवं गर्भ विधान पर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और रजोनिवृत्त महिलाओं के स्वास्थ्य को योग के माध्यम से बेहतर बनाना था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक विशेष योग सत्र था, जिसे वरिष्ठ योग सलाहकार डॉ. लेकेश्वर प्रसाद साहू द्वारा संचालित किया गया। डॉ. साहू ने गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए योगासन सिखाए और उनके फायदे बताए। इस सत्र में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और इसे बहुत ही लाभकारी पाया ।
इसके अलावा, कार्यक्रम में "गर्भ संवाद" पर एक विशेष व्याख्यान भी दिया गया। इस व्याख्यान में गर्भधारण के समय से लेकर जन्म तक की प्रक्रिया और उसमें योग के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। यह व्याख्यान उपस्थित महिलाओं के लिए अत्यंत जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रमुख डॉ. ज्योति जायसवाल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक के रूप में डॉ. अर्पणा वर्मा, सहायक प्राध्यपक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में अहम योगदान दिया। विभाग के सभी विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में शामिल हुये। डॉ.अर्पणा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर अस्पताल स्थित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल के मार्गदर्शन में प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को ओपीडी समय में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योग परामर्श सत्र का आयोजन किया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं को कौन-कौन से योग करने चाहिए तथा गर्भकाल के दौरान योग को अपनाकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के तरीके बताये जाते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और इसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला बताया। इस प्रकार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, पं. ज. ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.), रायपुर सोसाइटी ऑफ़ पेरिनेटोलॉजी एवं रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अत्यंत सफल रहा।













Leave A Comment