लता मंगेशकर ने कहा- यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए
मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से स्वर कोकिला लता मंगेशकर काफी दुखी हैं। वे दिलीप कुमार को उनके असली नाम युसूफ कहकर ही संबोधित किया करती थीं। वे दिलीप कुमार की राखी बहन थी और हर रक्षा बंधन में वे उनके घर राखी बांधने जाया करती थीं।
लता मंगेशकर अपना दुख ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया-यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए।
बताते चलें कि दिलीप कुमार साहब एक उम्दा गायक कलाकार भी थे और उन्होंने अपना पहला गाना लता मंगेशकर के साथ ही गाया था। हालांकि इसी गाने के कारण उनके बीच कुछ सालों तक अनबोला रहा.. लेकिन कहते हैं ना कि रिश्तों के तार जब दिल से जुड़े होते हैं, तो ज्यादा देर तक उसमें गांठ नहीं पड़ी रह सकती। लता मंगेशकर और दिलीप साहब का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था।
---
Leave A Comment