सलमान ने की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप की मांग, कहा- 'वहां कुछ अलग तरह का...'
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही हैं। सलमान खान इस फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के अलावा एक न्यूज शो को लेकर चर्चा में बने बने हुए। सलमान खान ने इस न्यूज शो में कई ऐसे बयान दिए है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान ने इस शो में महिलाओं की ड्रेस से लेकर अपनी शादी तक को लेकर बयान दिए। इसके बाद अब सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर आपनी राय रखी है। जिसके बाद इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। सलमान खान ने इस शो में ओटीटी को लेकर भी अपनी राय रखी। सलमान ने कहा कि ओटीटी के कॉन्टेंट पर भी सेंसरशिप लगनी चाहिए। सलमान खान ने इसके आगे कहा कि अगर हम 'दो पंच ज्यादा मार देते है, तो हमे A सर्टिफिकेट मिल जाता है। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ ऐसा कुछ नहीं होता।'
सलमान खान, पलक तिवारी, शाहनाज गिल और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। सलमान खान की इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ के स्टार्स भी नजर आए थे। सलमान खान की इस फिल्म में राम चरण, दग्गुबाती वेंकटेश और जगपति बाबू नजर आए थे। इस फिल्म के बाद सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं।
Leave A Comment