द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का दूसरा संस्करण संपन्न
नयी दिल्ली. हिमालयी क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित 'द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल' (टीएचएफएफ) मंगलवार को समाप्त हो गया और इसमें लघु फिल्में "तार", थिग्सपा (लास्ट ड्रॉप), "मेमोरिया" और "न्योली" को पुरस्कृत किया गया। पांच दिवसीय यह कार्यक्रम समारोह का दूसरा संस्करण था और यह सिंधु संस्कृति केंद्र लेह में संपन्न हुआ। त्सेरिंग ल्हान्जेस द्वारा निर्मित लघु फिल्म "तार" को विजेता घोषित किया गया, जबकि त्सेरिंग वांगडस लोनपो और ताशी दावा द्वारा निर्देशित "थिग्स्पा" (लास्ट ड्रॉप) को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया। इसके अलावा शाश्वत कौशल की लघु फिल्म "मेमोरिया" और समर बेलवाल की "न्योली" को द्वितीय उपविजेता चुना गया। त्सेरिंग ल्हान्जेस ने कहा कि वह पुरस्कार जीतकर "रोमांचित और सम्मानित" महसूस कर रही हैं।
टीएचएफएफ का आयोजन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सूचना और जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) द्वारा लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह के सहयोग से किया जाता है।




.jpg)




.jpg)
Leave A Comment