शाहरुख खान ने बताया अपनी सफलता का राज......
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, फिल्म के दो गाने भी आ चुके हैं जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'डंकी' को देखने लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसी बीच शाहरुख खान ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात की। दरअसल, शाहरुख खान आस्क एसआरके सेशन से अपने फैंस से जुड़े और उनके सवालों के जवाब दिया। आइए जानते हैं शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच बात हुई है।
एक फैन ने सवाल किया, 'आप इस पोजीशन पर इतने विनम्र क्यों हैं?' शाहरुख खान ने इस पर जवाब दिया, 'इस धरती पर पैदा हुए हैं और इस धरती पर मरना है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने पैर हमेशा जमीन पर रखें और कड़ी मेहनत करें।'
एक फैन ने सवाल किया, 'पठान के लिए अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो। जवान के लिए तैयार हो। अब डंकी के लिए क्या है?' शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, 'लुट पुट जाओ।'
एक फैन ने पूछा, 'आप गोट हो या शेर।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'अभी डंकी हूं।'
एक फैन ने पूछा, 'आपको दिल्ली की याद आती है? अपने बचपन के बारे में बताइए।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'मैं तो अभी भी बच्चा हूं। मेरा बचपन बहुत प्यारा था और मुझे अपने माता-पिता की बहुत याद आती है।'
एक फैन ने सवाल किया, 'आपकी फिल्म का सेट पंजाब में लगा था। आपकी पंजाबी फेवरेट डिश क्या है?' शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, 'मैं पराठा खाता था। और छोला-भटूरा भी मेरा फेवरेट है।'
एक फैन ने पूछा, 'आपके अनुसार आपकी सफलता का राज क्या है?' शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, 'जीवन में छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेने में सक्षम होना ही सफलता है। और आपकी हर सांस की सराहना करना। जीवन का जश्न मनाना सफलता है।'
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली शाहरुख खान की अपमकमिंग फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक वाली है। फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान की 'डंकी' साल 2023 की तीसरी फिल्म होगी। उनकी इससे पहले रिलीज हुईं दोनों फिल्मों 'पठान' और 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
Leave A Comment