अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। अभिनेता मिथुन चक्रव्रती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हेलेन के निधन की जानकारी डांसर और एक्टर कल्पना अय्यर की तरफ से सामने आई। कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ये दुखद खबर फैंस को दी है.। जानकारी के मुताबिक, हेलेना की तबीयत बीते कुछ दिनों से काफी खराब थी. लेकिन उन्होंने डॉक्टरों को नहीं दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने 3 नवंबर को यूएसए में आखिरी सांस ली।
मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा चल नहीं पाया। कम ही लोग जानते हैं कि मिथुन और हेलेना की ये शादी महज चार महीने के अंदर टूट गई थी। दावा है कि मिथुन का दिल हेलेना से शादी के कुछ समय बाद ही योगिता बाली पर आ गया था और कुछ समय बाद ही उनका और योगिता बाली का नाम मीडिया में भी साथ लिया जाने लगे। जिस वजह से हेलेना को काफी ज्यादा धक्का लगा। अपने एक इंटरव्यू में हेलेना ल्यूक ने खुलासा किया था कि मिथुन शादी के बाद महज चार घंटे ही घर पर रहते थे। . वह उनका पूरे पूरे दिन सिर्फ इंतजार ही करती रहती थीं और तभी उनका नाम योगिता बाली के साथ जुड़ा और ये चीज वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। दोनों ने तलाक ले लिया और हेलेना अमेरिका चली गईं।
हेलेना ने 80 के दशक में अपनी किस्मत बॉलीवुड में चमकाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। वह 1980 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई में सबसे पहले नजर आई। इसके बाद वह फिल्म मर्द में दिखीं। हेलेना ने द गुलाब, आओ प्यार करें जैसे कुछ फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें मैन लीड में से ज्यादा साइड रोल ही ऑफर हुए। इसी वजह से वह कुछ सालों में ही बॉलीवुड से दूर हो गईं.।
Leave A Comment