शाहरुख खान के जबरा फैन की मन्नत पूरी, बंगले के बाहर 95 दिनों से इंतजार कर रहे शख्स से मिले एक्टर
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। वह अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं.। वहीं, फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं.। हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान का एक फैन बीते तीन महीने से ज्यादा समय से उनसे मिलने के लिए बंगले मन्नत का बाहर इंतजार कर रहा है। . अब इस फैन की इच्छा पूरी हो गई है और शाहरुख खान ने उससे मुलाकात की है.। शाहरुख खान के फैन क्लब से एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें शाहरुख खान अपने जबरा फैन से मिलते नजर आ रहे हैं।
झारखंड से आए मोहम्मद अंसारी ने साबित कर दिया कि उनकी शाहरुख खान के प्रति कितनी दीवानगी है। वह बीते 95 दिनों से अपने पसंदीदा स्टार से मिलने के लिए उनके बंगले मन्नत के बाहर डेरा जमाए हुए थे.। आखिरकार मोहम्मद अंसारी का सपना पूरा हुआ और उनकी शाहरुख खान से मुलाकात हुई। . एक्टर के फैन क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान अपने फैन मोहम्मद अंसारी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि बीते दिनों शाहरुख खान के फैन मोहम्मद अंसारी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने बताया था कि वह झारखंड में अपने काम बंद करके शाहरुख खान से मिलने के लिए आया है.। वह सिर्फ एक शाहरुख खान से मिलना चाहता है और उनसे मिलकर वापस चला जाएगा। आखिरकार अपने पसंदीदा स्टार के जन्मदिन के मौके पर मोहम्मद अंसारी का सपना पूरा हो गया। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को जब पता चला कि उनका एक फैन इतने समय से इंतजार कर रहा है तो उससे बुलाया और उससे मुलाकात की।
Leave A Comment