दृश्यम 2 में फिर साथ काम करेंगे अजय और तब्बू
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन और तब्बू की एक बार फिर से दृश्यम 2 के साथ वापसी होने वाली है। मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल की हालिया रिलीज इस फिल्म की सक्सेस के साथ ही इसके हिंदी रीमेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स हाल ही में कुमार मंगत ने एक बड़ी कीमत देकर खऱीदे थे। इसके साथ ही फिल्म को हिंदी में बनाने को लेकर खबरें सामने आनी शुरू हो गई थी। इससे पहले भी कुमार मंगत ने ही दृश्यम फिल्म के भी अधिकार लिए थे और इस फिल्म को अजय देवगन, तब्बू के साथ बनाया गया था। ्र
दृश्यम 2 की कहानी भी पिछली फिल्म की कहानी के आगे की कहानी है। जिसमें जॉर्ज कुट्टी और उसका परिवार बीता हुआ कल भूलकर आगे की जिंदगी जीने की कोशिश में हैं। मगर उनका अतीत उनके रास्ते में दोबारा आकर खड़ा हो जाता है। अब इसी कहानी को हिंदी में भी दर्शाया जाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को लेकर अजय देवगन और तब्बू ने तैयारी शुरू कर दी है।
खबर है कि अजय देवगन और कुमार मंगत ने पहले ही फिल्म के अधिकार खरीदने का फैसला कर लिया था। जब ये फिल्म एनाउंस की गई थी। अब वो फिल्म को बैंकरोल करने के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। अजय देवगन इसी साल के अंत तक फिल्म के लिए डेट्स निकाल रहे हैं। वो तब्बू के साथ दृश्यम 2 में लौटेंगे। अजय देवगन की दूसरी फिल्मों की शूटिंग पूरा होते ही मेकर्स फिल्म को साल 2021 के अंत तक फिल्म के साथ फ्लोर पर चले जाएंगे। उनकी प्लानिंग फिल्म को अगले साल तक रिलीज करने की है।
इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू के साथ ही अदाकारा श्रेया सरन और इशिता दत्ता भी सीक्वल में दोबारा नजर आएंगे। इसके साथ ही ये खुलासा भी हुआ है कि फिल्म को कौन सा निर्देशक डायरेक्ट करने वाला है। इससे पहले इस फिल्म के हिंदी रीमेक को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। मगर अब उनके निधन के बाद हिंदी रीमेक के लिए मेकर्स ऑरिजनल फिल्म डायरेक्टर को ही लेने की तैयारी में हैं।




.jpg)




.jpg)
Leave A Comment