कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस का निधन
मुंबई। दिवंगत अभिनेता-लेखक कादर खान के बेटे अब्दुल कुद्दूस का गुर्दे संबंधी बीमारी के कारण कनाडा में निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार ने दी।
कुद्दूस के भाई सरफराज ने बताया कि कनाडा के एक अस्पताल में बुधवार को उनका निधन हो गया। सरफराज के मुताबिक कुद्दूस काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे। सरफराज ने कहा, मेरे भाई की डायलेसिस हो रही थी। कुछ समय से उन्हें किडनी की समस्या थी। पिछले पांच महीने से वह अस्पताल में थे। लेकिन कल सुबह वह चल बसे।
कादर खान ने कई फिल्मों में शानदार डायलाग लिखे और फिल्मों में अभिनेता के तौर पर अच्छी कॉमेडी भी की थी। 31 दिसंबर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 81 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था।
Leave A Comment