अभिनेता -निर्देशक तारिक शाह का निधन
मुंबई। टीवी शो 'कड़वा सच' के डायरेक्टर तारिक शाह का निधन हो गया है। खबर है कि तारिक शाह को डबल निमोनिया हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। वह ऐक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम सारा है।
खबर है कि तारिक शाह को डबल निमोनिया हो गया था, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्होंने 3 अप्रैल की सुबह आखिरी सांस ली। वहीं बताया जा रहा है कि तारिक शाह पिछले 2 सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था।
तारिक शाह बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर थे। 1990 में उन्होंने 'बहार आने तक' नाम की फिल्म बनाई थी, जिसे गुलशन कुमार ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा तारिक शाह ने इसमें ऐक्टिंग भी की। न सिर्फ फिल्म हिट रही, बल्कि इसे गाने भी सुपरहिट रहे थे। 'बहार आने तक' में तारिक शाह के अलावा, रूपा गांगुली, सुमित सहगल, मुनमुन सेन और नवीन निश्चल जैसे कलाकार थे।
इस फिल्म के अलावा तारिक शाह ने 'जन्म कुंडली' समेत कुछ और फिल्में व टीवी सीरियल बनाए, जिन्हें काफी पसंद किया गया था। 'कड़वा सच' टीवी के जरिए तारिक शाह ने समाज की बुराइयों को उजागर करने की कोशिश की।
Leave A Comment