अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई।अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह पृथकवास में रह रहे हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने यह जानकारी दी। अभिनेता में संक्रमण के ‘आंशिक लक्षण' हैं और वह जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। सुनीता ने कहा, ‘‘ वह आज सुबह संक्रमित पाए गए। उनमें संक्रमण के आंशिक लक्षण हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वह पृथकवास में हैं और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।'' गोविंदा बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा' फिल्म में दिखे थे। इससे पहले दिन में सुपरस्टार अक्षय कुमार और ‘बंदिश बैंडिट्स' के कलाकार ऋत्विक भौमिक भी संक्रमित पाए गए। शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए हैं, जो कि दैनिक मामलों में अब तक के सबसे ज्यादा हैं।
Leave A Comment