लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में दान किए 7 लाख रुपए
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति काफी चिंतनीय हो गई है। ऐसे में बहुच सी हस्तियां मदद के लिए सामने आई हैं। हाल ही में स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपये दान किए हैं। इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर को धन्यवाद दिया है।
इस राहत कोष की स्थापना खास तौर पर कोविड 19 महामारी के लिए की गई है। इसमें सेलेब्स कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष कोष के लिए भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद की है। मुख्यमंत्री की ओर से इस फंड में योगदान देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए महाराष्ट्र के लोगों से अपील की गई है।
बॉलीवुड हस्तियां भी अपनी तरफ से इस बीमारी को हराने की कोशिश कर रहे हैं। कोई फंड में योगदान देकर तो कोई ऑक्सीजन या बेड की व्यवस्था कर लोगों की मदद कर रहा है। हाल ही में सलमान खान ने भाईजान्स किचन से खाना बनवाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को पांच हजार फूड पैकेट बंटवाए। उन्होंने खुद पहले खाना चखकर उसकी गुणवत्ता परखी थी। वहीं अजय देवगन ने भी बीएमसी को करीब 1 करोड़ रुपये दिए जिससे शिवाजी पार्क में 20 बेड्स का आईसीयू बन सके। इसके अलावा भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन जैसे कई सितारे भी लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।
Leave A Comment