एफ-5 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
तेहरान। ईरान के उत्तर-पश्चिमी शहर तबरेज में एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फुटबॉल स्टेडियम में जा गिरा, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को बताया कि मृतकों में दो पायलट और एक आम नागरिक शामिल है।
आईआरएनए ने कहा कि एफ-5 लड़ाकू विमान दुर्घटना के बाद 16 लाख की आबादी वाले शहर के रिहायशी इलाके में स्थित एक फुटबॉल स्टेडियम में गिरा। सरकार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तबरेज में हवाई अड्डे के कमांडर जनरल रजा यूसुफी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा था और इसकी अंतिम उड़ान में तकनीकी समस्या आ गई। उन्होंने कहा कि पायलट रनवे तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विमान को आवासीय क्षेत्र में गिरने से बचाने के प्रयास में पायलट उसे फुटबाल स्टेडियम की ओर ले गये। सरकारी टीवी के संवाददाता ने बताया कि स्टेडियम के बड़ा नहीं होने के कारण विमान आगे बढ़कर एक स्कूल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक रिपोर्ट में यूसुफी के हवाले से कहा गया कि, ''पायलट ने खुद को बलिदान कर दिया, वे सुरक्षित निकलने के लिए उपलब्ध तंत्र का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।'' यूसुफी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि पायलट लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विमान को स्टेडियम में ले गये। ईरानी वायुसेना के पास वर्ष 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले खरीदे गये अमेरिकी विमान और रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान हैं। दशकों के पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण ईरान के लिए विमान के पुराने बेड़े को बरकरार रख पाना कठिन होता जा रहा है।
Leave A Comment