ट्रम्प की हत्या की कोशिश के बाद विश्व नेताओं ने राजनीतिक हिंसा की निंदा की
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर समेत दुनिया के विभिन्न नेताओं ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की भयावह कोशिश की रविवार को निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। अठहत्तर-वर्षीय ट्रम्प शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान एक हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं जिनमें से एक उनके दाहिने कान में लगी। गोलीबारी में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है। बीस-वर्षीय संदिग्ध शूटर को सीक्रेट सर्विस के एक सदस्य ने मार गिराया। प्रधानमंत्री मोदी ने हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।'' स्टॉर्मर ने कहा कि वह रैली के‘‘चौंकाने वाले दृश्यों से स्तब्ध'' हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी रूप में राजनीतिक हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और मेरी संवेदनाएं इस हमले के सभी पीड़ितों के साथ हैं।'' मैक्रों ने हत्या के प्रयास को ‘‘एक त्रासदी'' करार दिया। उन्होंने‘एक्स' पर कहा, ‘‘यह हमारे लोकतंत्रों के लिए एक त्रासदी है। फ्रांस अमेरिकावासियों के सदमे और आक्रोश को साझा करता है।'' ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने कहा, ‘‘यह उन लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत एक अक्षम्य हमला था, जो ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी साझा करते हैं तथा (वह) स्वतंत्रता, जिसे हम संजोते हैं। ये मूल्य वे हैं जो हमारे दोनों देशों को एकजुट करते हैं।'' इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह पेंसिल्वेनिया से अद्यतन जानकारी प्राप्त कर रही हैं और ट्रम्प के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘‘चुनाव अभियान के आने वाले महीनों में संवाद और जिम्मेदारी नफरत तथा हिंसा पर हावी हो सकती है।'' यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वे पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली में ट्रम्प पर गोली चलाए जाने की घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और दुनिया में कहीं भी इसके लिए कोई जगह नहीं है। हिंसा को कभी भी हावी नहीं होना चाहिए। मुझे यह जानकर राहत मिली है कि डोनाल्ड ट्रम्प सुरक्षित हैं और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनांद मार्कोस जूनियर ने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं ट्रम्प और उनके परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर के सभी लोकतंत्र-प्रेमी लोगों के साथ, हम सभी प्रकार की राजनीतिक हिंसा की निंदा करते हैं। जनता की आवाज हमेशा सर्वोच्च होनी चाहिए।'' न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘‘किसी भी देश में ऐसी राजनीतिक हिंसा नहीं होनी चाहिए।'' ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोकतंत्र में किसी भी प्रकार की राजनीतिक हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है। मैं हमले से प्रभावित पीड़ितों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।'' जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि दुनिया को लोकतंत्र को चुनौती देने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ़ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘‘राजनीतिक हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है। मेरी संवेदनाएं पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प, कार्यक्रम में मौजूद लोगों और सभी अमेरिकियों के साथ हैं।'' इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह और उनकी पत्नी ट्रम्प के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सारा और मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले से स्तब्ध हैं। हम उनकी सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।'' हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने भी कहा, ‘‘इन बुरे समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हैं।'' ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गोलीबारी की घटना को अस्वीकार्य करार दिया और सभी से इसकी निंदा करने का आग्रह किया। इस घटना की निंदा करने वाले अन्य वैश्विक नेताओं में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक भी शामिल हैं।

.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment