नेपाल में श्रावण मास के पहले सोमवार को पशुपति नाथ मंदिर में लाखों शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना की
काठमांडू। नेपाल में श्रावण मास के पहले सोमवार को पशुपति नाथ मंदिर में लाखों शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान किया और उपवास रखा। मानसून के आगमन पर महिलाएं सुन्दर हरे वस्त्रों से सजी हुई थी। सैकड़ों शिव भक्तों ने नदियों से कलश में जल लिया और पशुपति नाथ मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। विक्रम संवत नेपाली पंचांग के अनुसार श्रावण संक्रांति आरम्भ हो गई है और इस महीने में नेपाल का हिन्दू समुदाय चातुर्मास के अनेक उत्सवों का आयोजन करता है। श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार न करने पड़े, इसके लिए सोमवार सुबह चार बजे मंगल आरती के साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर के चारों द्वार खोल दिए गए ।पशुपति क्षेत्र विकास कोष के सचिव डॉ. मिलन थापा ने कहा है कि सावन मास में सोमवार को सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक मंदिर के चारों कपाट खुले रहेंगे. सावन के महीने में पशुपतिनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या अन्य दिनों में 5-6 लाख तक रहती है पर सोमवार को दर्शनार्थियों की संख्या 9-10 लाख तक पहुंच जाती है. ।



.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment