बस दुर्घटनाओं में 34 लोगों की मौत
तेहरान. ईरान में दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कम से 34 लोगों की मौत हो गई और कुल 41 व्यक्ति घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक दुर्घटना मध्य ईरान में हुई, जहां शिया जायरीनों को पाकिस्तान से इराक ले जा रही एक बस मंगलवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने इस हादसे में करीब 28 जायरीनों की मौत होने तथा 23 अन्य के घायल होने की बुधवार को जानकारी दी। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए' ने स्थानीय आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह के हवाले से बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात राजधानी तेहरान से लगभग 500 किलोमीटर (310 मील) दक्षिण-पूर्व में यज्द प्रांत के तफ्त शहर के बाहरी इलाके में हुआ। मालकजादेह के मुताबिक, हादसे में 23 जायरीन घायल हो गए, जिनमें से 14 को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में कुल 51 लोग सवार थे और ये सभी पाकिस्तान के रहने वाले हैं। ईरान के सरकारी समाचार चैनल ने राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस की तस्वीरें प्रसारित कीं, जिसकी छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। दुर्घटनास्थल पर बचावकर्मी सड़क पर बिखरे कांच के टुकड़ों और मलबे के बीच शवों और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाते नजर आए। चैनल पर प्रसारित खबर में मालकजादेह ने हादसे के लिए बस के ब्रेक फेल होने और चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तान के प्राधिकारियों ने बताया कि बस में दक्षिणी सिंध प्रांत के लरकाना शहर के जायरीन सवार थे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि इस हादसे से उन्हें ‘गहरा दुख' पहुंचा है और राजनयिक प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'' पाकिस्तानी जायरीन इराक जा रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि ईरान के दक्षिण-पूर्वी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार तड़के एक अलग बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हुए हैं।



.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment