बलूच विद्रोहियों ने बस सवार पंजाब प्रांत के छह यात्रियों की हत्या की, तीन को अगवा किया
कराची/ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक बस को रोककर पंजाब प्रांत से आए यात्रियों को उतारने के बाद उनमें से छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि तीन लोगों का अपहरण कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रांत में एक अन्य आतंकवादी हमले में पुलिस वाहन के पास बम विस्फोट होने से भी तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। ये दोनों हमले ऐसे समय में हुए हैं जब एक पखवाड़े पहले प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा बोलन जिले में एक ट्रेन को घेर लिया गया और 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 बंधकों की हत्या कर दी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हफीज बलूच ने बताया बस पर किया गया यह हमला प्रांत के ग्वादर जिले में उस समय हुआ जब बुधवार देर रात हथियारबंद लोगों ने ओरमारा राजमार्ग पर कलमत क्षेत्र के पास ग्वादर से कराची जा रही एक यात्री बस को रोक लिया एवं यात्रियों को गोली मार दी। बंदूकधारियों ने कुछ यात्रियों को बस से नीचे उतारा और उनमें से छह लोगों को गोली मार दी, जिनमें से पांच की तत्काल मौत हो गई जबकि एक जीवित व्यक्ति की बृहस्पतिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘हथियारबंद लोगों ने यात्रियों का पहचान-पत्र देखकर छह यात्रियों की हत्या कर दी और तीन अन्य को अपने साथ ले गए।'' उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित पंजाब प्रांत के थे। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इसके अलावा बृहस्पतिवार को एक अलग आतंकी घटना में क्वेटा के बारेच में एक पुलिस वाहन के पास बम विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि एक मोटरसाइकिल में ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी)' छिपाकर रखा गया था, जो वहां खड़े पुलिस के एक वाहन के पास फट गया। पुलिस सर्जन डॉ. आयशा फैज ने बताया कि तीन लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चार घायलों की हालत गंभीर है।
Leave A Comment