यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने लगातार सातवीं बार प्रमुख ब्याज दर घटाई
फ्रैंकफर्ट. यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क से आर्थिक वृद्धि के बारे में चिंताओं का मुकाबला करने के लिए बृहस्पतिवार को लगातार सातवीं बार प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की। बैंक की दर-निर्धारण परिषद ने फ्रैंकफर्ट में एक बैठक में अपनी प्रमुख दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.25 प्रतिशत करने का फैसला किया। बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘बढ़ते व्यापार तनाव के कारण वृद्धि की संभावना बिगड़ गई है।'
बैंक ने भविष्य की आर्थिक स्थिति के बारे में ‘असाधारण अनिश्चितता' का हवाला देते हुए कहा कि भविष्य में दरों के बारे में निर्णय बैठक दर बैठक के आधार पर लिए जाएंगे। बैंक के इस कदम से उपभोक्ताओं और कंपनियों के लिए ऋण को और अधिक किफायती बनाकर यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 20 देशों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साल 2022 से 2023 तक मुद्रास्फीति के प्रकोप से निपटने के लिए बैंक ने दरों में तेज वृद्धि करने के बाद लगातार कटौती की है। अब जबकि मुद्रास्फीति कम हो गई है, वृद्धि की चिंताएं प्रमुख हो गई हैं। यूरो का उपयोग करने वाले 20 देशों की अर्थव्यवस्था 2024 के अंतिम तीन महीनों में मामूली 0.2 प्रतिशत बढ़ी है। मार्च में मुद्रास्फीति 2.2 प्रतिशत थी, जो बैंक के दो प्रतिशत के लक्ष्य के करीब थी।
Leave A Comment