ब्रेकिंग न्यूज़

 अहमदाबाद विमान दुर्घटना : अमेरिकी एजेंसी की टीम जांच में सहायता के लिए भारत आएगी

 वाशिंगटन/ सैन फ्रांसिस्को। नागरिक विमानन दुर्घटनाओं की जांच करने वाली अमेरिका की सरकारी एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच में सहायता के लिए अमेरिकी जांचकर्ताओं की एक टीम भारत भेजेगी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ वह बृहस्पतिवार को भारत के अहमदाबाद में एअर इंडिया बोइंग 787 के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच में ‘विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो' की सहायता के लिए भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकी जांचकर्ताओं की एक टीम का नेतृत्व करेगा।'' एनटीएसबी में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के तहत तय अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार, जांच की सभी जानकारी भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान में बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ मिनटों के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान उड़ान संख्या एआई-171 के तहत अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था और विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक और चालक दल के 12 सदस्य सहित कुल 242 लोग सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि वह अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 के संबंध में एनटीएसबी के संपर्क में है। एफएए ने कहा, ‘‘जब कोई अंतर्राष्ट्रीय घटना होती है, तो वह सरकार जांच का नेतृत्व करती है। सहायता का अनुरोध किए जाने की स्थिति में, एनटीएसबी आधिकारिक अमेरिकी प्रतिनिधि है और एफएए तकनीकी सहायता प्रदान करता है। हम एनटीएसबी के साथ समन्वय में तुरंत एक टीम भेजने के लिए तैयार हैं।'' एफएए एक अमेरिकी संघीय सरकारी एजेंसी है, जो देश में नागरिक उड्डयन को नियंत्रित करती है।
बोइंग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह उड़ान संख्या एआई171 के संबंध में एअर इंडिया के संपर्क में है और ‘‘उनकी सहायता करने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं यात्रियों, चालक दल, प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं और सभी प्रभावितों के साथ हैं।'' अमेरिकी सांसद ने भी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना संदेश भेज रहे हैं।
कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना से वह ‘‘दुखी'' हैं। उन्होंने इस त्रासदी से प्रभावित विश्वभर के सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english