ब्रेकिंग न्यूज़

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स और प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने शोक व्यक्त किया

 लंदन। ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय और प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने अहमदाबाद से लंदन आ रहे एअर इंडिया के विमान के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने पर अपनी संवेदना और दुख व्यक्त किया। इस विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक सहित कुल 242 लोग सवार थे। महाराजा चार्ल्स ने कहा कि वह और उनकी पत्नी रानी कैमिला ‘‘आज सुबह अहमदाबाद में हुए भयावह हादसे से स्तब्ध हैं।'' बकिंघम पैलेस (ब्रिटिश राज्याध्यक्ष आवास)से जारी एक बयान के मुताबिक महाराजा चार्ल्स ने कहा, ‘‘हमारी विशेष प्रार्थनाएं और गहरी सहानुभूति कई देशों के उन सभी परिवारों और मित्रों के साथ है जो इस भयावह घटना से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि वे अपने प्रियजनों की खबर का इंतजार कर रहे हैं।''
ब्रिटेन के 76 वर्षीय शासक ने कहा, ‘‘मैं आपातकालीन सेवाओं और इस अत्यंत हृदय विदारक और दर्दनाक समय में सहायता और समर्थन प्रदान करने वाले सभी लोगों के प्रयासों के प्रति विशेष रूप से सम्मान प्रकट करना चाहता हूं।'' इससे पहले, शाही महल ने कहा था कि महाराजा को सूचित कर दिया गया है। ब्रिटेन में हादसे की खबर स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे सामने आई। स्टॉर्मर ने एक बयान में कहा, ‘‘कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन आ रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पल-पल की जानकारी दी जा रही है तथा इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।'' ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोशल मीडिया के जरिये शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों का तत्काल पता लगाने और सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।'' लैमी ने कहा कि ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने दिल्ली और लंदन दोनों जगहों पर आपात टीम गठित की हैं।
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि वह भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों का तत्काल पता लगाने और हादसे के शिकार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। इसने वाणिज्य दूतावास सहायता के लिए एक संपर्क नंबर भी जारी किया। एफसीडीओ ने कहा, ‘‘जिन ब्रिटिश नागरिकों को कांसुलर सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए।''
ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता केमी बेडेनॉच ने इस त्रासदी को ‘‘दिल दहला देने वाला'' बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो प्रभावित हुए हैं - विशेष रूप से विमान में सवार लोगों के परिवारों के साथ, तथा आपातकालीन टीम के साथ जो इस भयावह त्रासदी से निपटने का प्रयास कर रही हैं।'' एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 25 मिनट पर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर उतरना था। गैटविक हवाई अड्डे ने विमान में सवार लोगों के ब्रिटेन स्थित रिश्तेदारों के लिए एक सूचना केंद्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। गैटविक हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि उड़ान संख्या एकआई 171, जो आज (12 जून) अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, को ब्रिटिश मानक समय के अनुसार शाहम छह बजकर 25 मिनट पर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर उतरना था। बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।'' इसमें कहा गया, ‘‘लंदन का गैटविक हवाई अड्डा एअर इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है और विमान में सवार लोगों के रिश्तेदारों के लिए एक सूचना केंद्र बनाया जा रहा है, जहां जानकारी और सहायता प्रदान की जाएगी। जिन ब्रिटिश नागरिकों को कांसुलर सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें अपने मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए।'' गैटविक हवाई अड्डे ने कहा, ‘‘एअर इंडिया ने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। हमारी संवेदनाएं विमान में सवार लोगों के परिवार और मित्रों के साथ हैं। आगे की जानकारी यथासमय जारी की जाएगी।''  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english