अंतरिक्ष में गोपनीय अभियान पर रवाना हुआ एक और अमेरिकी सैन्य ‘मिनी शटल’
वाशिंगटन।: अंतरिक्ष में गोपनीय प्रयोग करने के लिए गुरुवार रात एक और अमेरिकी सैन्य ‘मिनी शटल’ प्रक्षेपित हुआ। स्पेसएक्स द्वारा प्रक्षेपित, इस अंतरिक्ष यान ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से अकेले ही उड़ान भरी। यह, एक्स-37बी नामक परीक्षण यान की आठवीं ऐसी उड़ान है। यूएस स्पेस फोर्स के अनुसार, यह बिना जीपीएस के लेज़र संचार और सुरक्षित नौवहन का परीक्षण करेगा।
Leave A Comment