सांस्कृतिक कूटनीति की मिसाल: ‘अंतरिक्ष' ने टेक्सास में हिंदी रॉक फ्यूजन का प्रदर्शन किया
ह्यूस्टन. भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शहर में प्रवासी संगठनों के सहयोग से दिल्ली के हिंदी 'रॉक फ्यूजन' बैंड 'अंतरिक्ष' का एक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया। इस बैंड का नेतृत्व संगीतकार, गायक और गिटारवादक वरुण राजपूत कर रहे थे। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित, अंतरिक्ष-बॉलीवुड लाइव में हिंदी फिल्मों के गीतों की धुनों और वैश्विक रॉक का मिश्रण प्रस्तुत किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कूटनीति और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में संगीत की भूमिका को दर्शाया गया। राजपूत द्वारा 2012 में स्थापित ‘अंतरिक्ष' बैंड ने भारत में एक प्रमुख स्वतंत्र हिंदी रॉक बैंड के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यह बैंड रॉक, जैज, फंक और विश्व संगीत को हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतों के साथ मिश्रित करता है। इसने पूर्व मेगाडेथ गिटारवादक मार्टी फ्रीडमैन के साथ भी काम किया है। बॉलीवुड गायिकाओं शिल्पा राव और हर्षदीप कौर के साथ राजपूत की साझेदारी और ‘जी ले जरा' व ‘तस्वीरें' जैसे लोकप्रिय गीत बैंड की बहुआयामी पहचान को दर्शाते हैं। ह्यूस्टन में आयोजित इस संगीत कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। दर्शकों ने बैंड की ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति और आधुनिक व शास्त्रीय संगीत के बेहतरीन मिश्रण की सराहना की। हाल ही में सिएटल में प्रस्तुति के बाद, ‘अंतरिक्ष' बैंड इस बृहस्पतिवार को डलास में अपना ‘डबल बॉलीवुड धमाका' कार्यक्रम लेकर आ रहा है।
Leave A Comment