एक पीढ़ी में एक बार आने वाला मौका, हर चीज़ बदल रहा है एआई: ऑरेकल सीईओ सिसिलिया
लास वेगास. ऑरेकल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माइक सिसिलिया ने कहा है कि कृत्रिम मेधा (एआई) अब केवल एक प्रौद्योगिकी बदलाव या नए फीचर की बात नहीं रह गई है, बल्कि यह एक ऐसी परिवर्तनकारी ताकत बन चुकी है जो दुनियाभर के व्यवसायों को पूरी तरह से नया आकार दे रही है। सिसिलिया ने इसे एक पीढ़ी में एक बार आने वाला मौका बताया।
मंगलवार को शुरू हुए अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘ऑरेकल एआई वर्ल्ड' में अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कई घोषणाएं भी कीं। ‘ऑरेकल एआई वर्ल्ड' के मुख्य भाषण में सिसिलिया ने कहा कि एआई सब कुछ बदल रहा है, चाहे वह कंपनियों का ग्राहकों को सेवा देना हो, बेहतरीन कर्मचारियों को ढूंढ़ना हो, लागत बचाना हो, उत्पादकता बढ़ाना हो या नवाचार को बढ़ावा देना हो। सिसिलिया ने कहा, ‘‘आज हम एक बहुत खास समय में हैं जो एक पीढ़ी में एक बार आता है। इस समय सब कुछ बदल रहा है और अब तक किए गए हमारे सभी नवोन्मेषण आगे चलकर हमारे एआई मंच की मजबूत नींव बनेंगे।'' उन्होंने बताया कि चूंकि एआई हर जगह व्यवसाय को नया आकार दे रहा है, इसलिए ऑरेकल विश्वसनीय एआई प्रदान करने पर केंद्रित है जो विभिन्न उद्योगों में संगठनों में बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘एआई अब सिर्फ नई-नई प्रौद्योगिकी लाने या कुछ नए फीचर जोड़ने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि यह पूरी तरह से बदल रहा है कि व्यापार और कामकाज कैसे किया जाता है। यह बदलता है कि आप ग्राहकों को कैसे संभालते हैं, सबसे अच्छे कर्मचारियों को कैसे ढूंढ़ते हैं, पैसा कैसे बचाते हैं, काम की रफ़्तार कैसे बढ़ाते हैं और नए विचार कैसे लाते हैं, और भी बहुत कुछ... हम सब इस बड़े बदलाव का हिस्सा हैं।''


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)

.jpg)
Leave A Comment