दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौत
दुबई । भारतीय वायुसेना (IAF) का तेजस लड़ाकू विमान शुक्रवार को दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। यह जानकारी वायुसेना ने दी। IAF ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है।
कैसे क्रैश हुआ तेजस लड़ाकू विमान
विभिन्न टीवी चैनलों पर टेलीकास्ट हो रहे विजुअल्स में दिखा कि विमान अचानक ऊंचाई खोते हुए नीचे गिरा और जमीन से टकराते ही आग के गोले में बदल गया। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार दिखा। एयरशो के लिए उमड़ी भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 2:10 बजे (स्थानीय समय) तब हुआ जब विमान दर्शकों के सामने डेमो फ्लाइट कर रहा था।
जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित
IAF ने एक्स पर पोस्ट किए अपने आधिकारिक बयान में कहा, “दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF का एक तेजस विमान हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। IAF इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करता है और इस कठिन समय में शोकग्रस्त परिवार के साथ खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है।”


.jpg)

.jpg)




Leave A Comment