रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ली कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक
मास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। इससे तीन सप्ताह पहले उन्होंने पहली खुराक ली थी। उन्होंने ‘रशियन ज्योग्राफिकल सोसाइटी' के एक सत्र में डिजिटल माध्यम से भाग लेते हुए कहा, “अभी इस हॉल में प्रवेश करने से पहले मैंने भी टीके की दूसरी खुराक ली। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है।” पूतिन ने अपनी पहली खुराक 23 मार्च को ली थी।
Leave A Comment