त्वचा को निखारने के लिए बेस्ट हैं मुल्तानी मिट्टी के फेस मास्क
सभी जानते होंगे कि मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल लोग चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए करते रहे हैं. खास बात ये है कि इसका किसी भी तरह से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, क्योंकि ये पूरी तरह से नेचुरल है. इस खबर में हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी के ऐसे ही फेस मास्क को लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा में गजब का निखार लाने का काम करेंगे.
सबसे पहले नजर डालते हैं मुल्तानी मिट्टी की खासियत पर. मुल्तानी मिट्टी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ ही सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और हाइड्रेटेड एल्यूमिनियम सिलिकेट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन की कोशिकाओं को हेल्दी बनाने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेटेड भी करता है. मुल्तानी मिट्टी स्किन पोर्स में मौजूद सीबम, पसीना, तेल और गंदगी जैसी अशुद्धियों को भी दूर करती है.
स्किन के लिए क्यों खास है मुल्तानी मिट्टी?
मुल्तानी मिट्टी सबसे अच्छे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स में से एक है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी त्वचा के लिए कर सकते हैं. ये न केवल आपकी त्वचा को ग्लोइंग और रैडिएंट बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि आपके छिद्रों से एक्स्ट्रा तेल और गंदगी को बाहर निकालने में भी बहुत अच्छा काम करता है. नीचे बताई जा रहीं दो मास्क रेसिपी को आप वीकेंड में ट्राय कर सकते हैं.
चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी की दो फेस मास्क रेसिपी
1. आलू का रस + मुल्तानी मिट्टी
आलू और मुल्तानी मिट्टी का एक साथ उपयोग चेहरे को खूबसूरत बनाने में कारगर है. क्योंकि आलू का रस प्राकृतिक रूप से त्वचा को चमकदार बनाता है, लिहाजा आलू इस मास्क के लिए एक आइडियल बाइंडिंग एजेंट और पोषक तत्वों से भरपूर घटक बन जाता है.
ऐसे करें उपयोग
सबसे पहले एक आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें.
अब कद्दूकस किए हुए आलू को मलमल के कपड़े से पकड़ कर उसका सारा पानी निचोड़ लें.
आपने जो जूस इकट्ठा किया है उसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और इसे चलाएं.
अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप इसमें विटामिन ई तेल या अपने पसंदीदा जरूरी तेल भी मिला सकते हैं.
इस गाढ़े पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 8-10 मिनट के लिए छोड़ दें.
ठंडे पानी से धो लें और टोनर और मॉइस्चराइजर के साथ जारी रखें.
2. एलोवेरा + मुल्तानी मिट्टी
अगर वीकेंड में आपकी त्वचा बहुत ज्यादा खराब हो गई है, तो आप एलोवेरा की अच्छाई का इस्तेमाल त्वचा को कूल करने के लिए कर सकते हैं.
ऐसे करें उपयोग
सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं.
इस मिक्सचर को एक साथ बांधने के लिए गुलाब जल की कुछ बूंदें जोड़ें.
अब पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
आप अपनी आंखों को शांत करने के लिए खीरे के स्लाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ठंडे पानी से धो लें और बाद में मॉइस्चराइज करें.









.jpg)
Leave A Comment