पुरानी चूड़ियों से बनाएं दरवाजों के लिए खूबसूरत तोरण
दिवाली के त्यौहार पर घर की महज साफ-सफाई ही नहीं की जाती बल्कि उसे बड़े करीने से सजाया भी जाता है। इसके लिए बाजार से ढेर सारी चीजें खरीदकर लाई जाती हैं। हर कोई चाहता है कि उसका घर इस खास मौके पर सबसे सुंदर दिखे। लेकिन घर को सुंदर दिखाने के लिए जरूरी तो नहीं कि हर बार बाजार जा कर महंगे दामों पर ही कोई चीज खरीदी जाए। क्यों ना थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर, घर पर पड़ी बेकार चीजों से ही कमाल की सजावट की जाए। अब जरा देखिए, आपके घर में पुरानी चूड़ियां तो पड़ी ही होंगी। इन्हें फेंकने के अलावा आपको शायद ही कोई दूसरा ऑप्शन दिख रहा हो। नहीं दिखा रहा तो आज हम आपको इनकी मदद से खूबसूरत सा तोरण बनाने की कमल की ट्रिक बताने वाले हैं। वैसे भी बिना तोरण के दिवाली डेकोरेशन अधूरी है, तो चलिए फिर अपने घर की डेकोरेशन में अपनी क्रिएटिविटी का तड़का लगाने।
तोरण बनाने के होगी इन चीजों की जरूरत
पुरानी चूड़ियों को फेंकने के बजाय आप इनकी मदद से घर पर ही खूबसूरत तोरण तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको पुरानी चूड़ियों के अलावा कढ़ाई वाले धागे, नेट का कपड़ा, छोटे-बड़े अलग-अलग आकर के डेकोरेटिव मिरर, बुकरम, गोल्डन लेस (पतला और मोटा), हुक, सर्कल लेस और फेविकोल की जरूरत होगी।
पुरानी चूड़ियों से यूं तैयार करें खूबसूरत तोरण
चूड़ियों से तोरण तैयार करने के लिए सबसे पहले नेट के कपड़े को रुमाल की शेप में कट कर लें। फिर इसकी मदद से चूड़ियों को अच्छे से लपेट दें। इस तरह से लगभग 10 चूड़ियों को नेट के कपड़े से लपेटकर तैयार कर लें। अब बुकरम को दरवाजे के नाप का कट कर लें और इस पर कपड़ा लपेटते हुए स्टेपल कर दें। इस तरह से तोरण का बेस तैयार हो जाएगा। अब चूड़ियों को अच्छे से डेकोरेट करने के लिए फेविकोल की मदद से इस पर डेकोरेटिव मिरर चिपकाएं और सूखने के लिए रख दें।
जब ये अच्छे से सूख जाएं तो तोरण के बेस पर चूड़ियों को नीचे की तरफ एक इक्वल स्पेस में चिपका दें या सुई-धागे से टांक दें। इस तरह से तोरण का झूलन तैयार हो जाएगा। अब इसकी खूबसूरती को एनहांस करने के लिए, इसमें पतले और मोटे लेस को अच्छे से चिपकाएं। सर्कल लेस पर मिरर चिपका कर इसे भी बुकरम के बीच-बीच में स्टिक कर दें। इस तरह से आपका खूबसूरत तोरण तैयार हो जाएगा। अब इसे टांगने के लिए, इसके दोनों तरफ हुक टांक दें। इस तरह से तैयार तोरण देखने में बहुत खूबसूरत और यूनिक लगेगा और इससे आपके घर के दरवाजों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।
Leave A Comment