शॉर्ट हाइट वाली महिलाएं इस तरह पहने साड़ी, दिखेंगी लंबी और पतली
वैसे तो अब पहनावा पूरी तरह से बदल चुका है। जहां पहले साड़ी-सूट महिलाओं के फेवरिट हुआ करते थे। तो वहीं अब वेस्टर्न आउटफिट को पसंद किया जाता है। हालांकि, आज भी साड़ी पहनने के बाद महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। ऑफिस हो या फिर घर में कोई फंक्शन हो साड़ी पहनने के बाद खूब कॉम्पलीमेंट्स मिलते हैं। लेकिन जिन महिलाओं की हाइट कम होती है, वह साड़ी पहनने से बचती हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि इसे पहनकर उनकी हाइट और कम दिखेगी। ऐसे में कुछ टिप्स आपके काम आ सकती हैं। यहां देखिए साड़ी पहनने के बाद लंबी दिखने के लिए आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।
1) अगर आप साड़ी पहनने के बाद लंबी दिखना चाहती हैं तो आपको साड़ी का चुनाव सही करना चाहिए। कम हाइट वाली महिलाओं को चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनने से बचना चाहिए। हमेशा छोटे बॉर्डर वाली साड़ी को पहनें।
2) अगर आप साड़ी पहनने के बाद लंबी दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज डिजाइन को सही से चुनें। कम हाइट होने पर बिना नेक वाले ब्लाउज पहनने से बचें। चाहें तो वी नेक या फिर अपन कम्फर्ट के मुताबिक किसी भी शेप का डीप नेक ब्लाउज बनवाएं।
3) कम लंबा पल्ला होने पर कम्फर्ट बना रहता है आप भी आसानी से चल फिर पाती हैं। लेकिन ये आपकी हाइट को छोटा दिखा सकता है। अगर आपका साड़ी पहनकर लंबाई में ज्यादा दिखना है तो हमेशा लॉन्ग पल्ला पहनें।
4) कोशिश करें कि आप हमेशा सॉफ्ट फैब्रिक की साड़ी को चुनें। कॉटन, सिल्क जैसे हार्ड फैब्रिक को पहनने पर आपका शरीर मोटा दिख सकता है और हाइट भी कम लगेगी। आप शिफॉन,जॉर्जेट जैसे कपड़े की साड़ी को पहनें। इसी के साथ साड़ी के प्रिंट का भी ख्याल रखें।
5) साड़ी पहनकर लंबा दिखना चाहती हैं तो डार्क रंग की साड़ी का चुनाव करें। पेस्टल रंगों को पहनकर हाइट कम दिख सकती हैं।
Leave A Comment