कान में जमे मैल को साफ न करने के ये हैं कारण
कान के मैल की सफाई करें या न करें इस सवाल को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। कान में जमा मैल समस्या का कारण बन सकता है,यही वजह है कि लोग इसे किसी भी तरह से साफ करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कान में जमा मैल कानों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी कान के मैल को साफ करते हैं तो आपको इसे साफ न करने के कारणों के बारे में जानना चाहिए।
1) कान साफ करना नहीं है जरूरी
कान अपने आप साफ हो जाता है। इसकी सफाई के लिए किसी नियमित रखरखाव की जरूरत नहीं है। अगर आप ईयरवैक्स को हटाने या उसको जमा होने से कानों में स्वाब डाल रहे हैं तो इससे बचें। ईयरवैक्स कान के अंदर से आता है और नैचुरली बाहर की ओर चला जाता है। कुछ लोगों में कान का मैल औसत मात्रा से ज्यादा होता है। वहीं दूसरों के लिए यह सामान्य से ज्यादा सख्त और ड्राई हो जाता है।
2) मैल साफ करना हो सकता है खतरनाक
कान में रुई का फाहा डालने से कान या कान का पर्दा डैमेज हो सकता है। कान का मैल नहर में और अधिक चला जाएगा, जिससे इसे निकालना मुश्किल हो जाएगा। इससे कान में दबाव महसूस हो सकता है और सुनने की क्षमता कम हो सकती है। वहीं कान का मैल अगर कान के परदे के पास चला जाए तो दर्दनाक संक्रमण हो सकता है।
3) कान की होती है रक्षा
कान का मैल प्रोटेक्शन की तरह काम कर सकता है। यह आपके कानों को वायरल, फंगल और बैक्टीरियल संक्रमणों से बचाता है। वहीं ईयरवैक्स कीड़ों को दूर भगाने में मदद करता है। इसी के साथ कान में जमा वैक्स प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो कान के अंदर की स्किन को ज्यादा ड्राई होने से बचाता है।
Leave A Comment