ब्रेकिंग न्यूज़

शादी के बाद है पहली रक्षाबंधन तो ऐसे हों तैयार, भाई भी देखकर नजर उतारेगा

शादी के बाद की पहली राखी हर महिला के लिए बेहद खास होती है। इसके लिए बहनें अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके जाती हैं। शादी के बाद  रक्षाबंधन पर बहनों का लुक एकदम से बदल जाता है, खासतौर पर जब शादी के बाद पहली राखी हो।
दरअसल, जब शादी के बाद पहली रक्षाबंधन पर कोई नई दुल्हन अपने मायके जाती है, तो हर किसी की नजर उसी पर होती है। इसलिए उनका खास तरह से तैयार होना तो बनता है। इसी के चलते हम आपको कुछ टिप्स देंगे, ताकि आपका लुक सबसे खूबसूरत लगे और लोग आपको देखते रह जाएं। 
एथनिक लुक दिखेगा परफेक्ट
सबसे पहले तो अपने लिए सही आउटफिट का चयन करें। जब आप शादी के बाद पहली बार राखी पर मायके जा रही हैं तो खूबसूरत सी साड़ी पहनें। एक प्यारी सी साड़ी ही आपके लुक को निखारने का काम करेगी। इसके लिए आप पेस्टल रंग की साड़ी का चयन कर सकती हैं, क्योंकि पेस्टल रंग आजकल काफी ट्रेंड में भी है।  
मेकअप को रखें लाइट 
अगर आप पेस्टल रंग का आउटफिट या साड़ी कैरी कर रही हैं तो उसके साथ मेकअप को भी लाइट रखें। इस बात का ध्यान रखें कि हल्का मेकअप आज-कल काफी ट्रेंड में है। इसके लिए आप बीबी क्रीम या लाइट फाउंडेशन, न्यूड आईशैडो, मस्कारा से अपना लुक कंप्लीट करें। इसके साथ-साथ चीक बोन्स पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। न्यूड रंग की लिपस्टिक से अपना लुक पूरा करें।   
बन दिखेगा प्यारा
अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए बालों में जूड़ा बनाएं। आज-कल के ट्रेंड की बात करें तो अब महिलाओं को मेसी बन खूब पसंद आ रहा है। ये देखने में भी अच्छा लगता है। मेसी बन पर जब आप गजरा या फिर फूल लगाएंगी तो आपका लुक और भी खूबसूरत लगेगा। आपका ये लुक एकदम रेट्रो वाइब देगा। 
कैसी ज्वेलरी पहनें
यदि आपका आउटफिट भारी है तो अपनी ज्वेलरी को हल्का रखें, और वहीं यदि आपका आउटफिट हल्का है तो अपनी ज्वेलरी को आप भारी कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कि भारी आउटफिट के साथ भारी ज्वेलरी न पहनें, वरना इससे आपका लुक ज्यादा चमक-धमक वाला दिखेगा, जो आजकल किसी को भी पसंद नहीं आता है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english