बार-बार मुंह में छाले करते हैं परेशान? ये देसी नुस्खे देंगे तुरंत आराम
मुंह में छाले बार-बार हों तो चिंता और बढ़ जाती है. लेकिन घबराइए मत! आपकी रसोई में ही मौजूद कुछ आसान देसी नुस्खे इन छालों से राहत दिला सकते हैं. इसलिए हम लाए हैं 6 असरदार घरेलू उपाय जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको देंगे तुरंत राहत.
नारियल का तेल लगाएं
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और ठंडक देने वाले गुण होते हैं. रूई की मदद से इसे छाले पर लगाएं। दिन में 2 बार लगाने से छाले जल्दी ठीक होने लगते हैं और जलन भी कम होती है.
शहद और तुलसी का मिश्रण
शहद और तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर छाले पर लगाएं. यह मिश्रण दर्द को कम करता है और घाव को जल्दी भरने में मदद करता है.
घी और मिश्री का सेवन करें
घी और मिश्री का एक छोटा चम्मच दिन में दो बार खाने से शरीर में ठंडक आती है और छालों से राहत मिलती है। यह उपाय आयुर्वेद में भी बताया गया है.
त्रिफला पानी से कुल्ला करें
त्रिफला पाउडर को पानी में उबालें और ठंडा होने पर उससे कुल्ला करें. इसके एंटीसेप्टिक गुण मुंह के छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं.
मुलैठी चबाएं
मुलैठी में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो छालों की सूजन और दर्द को कम करते हैं. इसका पेस्ट बनाकर छाले पर लगाएं या सीधे चबाएं.
बेकिंग सोड़ा
बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और छाले पर लगाएं. इससे एसिड बैलेंस होता है और बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं.
Leave A Comment