43 विस्फोटक कैप्सूल और 51 डेटोनेटर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर . मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा ab विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मंदसौर के वाय डी नगर पुलिस थाने के निरीक्षक जितेन्द्र पाठक ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर लालघाटी रोड पर ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके ट्रैक्टर से 43 नग विस्फोटक कैप्सूल, 51 डेटोनेटर जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आरोपियों द्वारा परिवहन किया जा रहा ट्रैक्टर तथा कंप्रेसर मशीन को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से विस्फोटक सामग्री के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।









.jpg)
Leave A Comment