जौहरी पर हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में चोरी की कोशिश के दौरान आभूषण की एक दुकान के मालिक पर हमला करने के आरोप में 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार दोपहर यहां के अंबेगांव बुद्रुक इलाके में स्थित आभूषण की एक दुकान में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी सोने की चेन खरीदने के बहाने दुकान में घुसा और जब आसपास कोई नहीं था तो उसने कुछ गहने चुराने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने दुकान के मालिक पर धारदार हथियार से हमला किया और हाथापाई के दौरान उसके हाथ और माथे पर चोटें आईं। उन्होंने बताया असफल प्रयास के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन शुक्रवार को इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
-









.jpg)
Leave A Comment