पुलिस दल पर हमला करने का आरोप में 22 ग्रामीण गिरफ्तार
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस दल पर कथित हमला कर तस्कर को छुड़ा ले जाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को 22 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि रविवार को हुए इस हमले थाना प्रभारी और एक महिला सिपाही घायल हुए थीं।
थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को मीरपुर गांव के रहने वाले गांजा तस्करी के आरोपी मुन्ना उर्फ राजीव सिंह को गिरफ्तार करने पुलिस दल गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस दल पर हमला कर उसे (मुन्ना उर्फ राजीव सिंह को) पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए। उन्होंने बताया कि इस हमले में उन्हें खुद और एक महिला सिपाही प्रीति वर्मा को चोटें आई थी। इस सिलसिले में 21 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ संज्ञेय धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, जिनमें मंगलवार को 22 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है।









.jpg)
Leave A Comment