प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में साढे 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की छह प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम चेन्नई में 28 हजार पांच सौ 40 करोड़ रूपये से अधिक की छह महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इससे देश में बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा। श्री मोदी ने दो हजार नौ सौ 60 करोड़ की लागत से तैयार पांच परियोजनाओ को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस सभी 11 परियोजनाओं की लागत करीब 31 हजार पांच सौ करोड़ रूपये है।
पूरी की गई कुछ परियोजनाओं में चेन्नई की परिधि में तांबरम और चेंगलपट्टू को जोड़ने वाली तीसरी ब्रॉड-गेज लाइन शामिल है। एक अन्य परियोजना के अंतर्गत 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-तेनी छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला गया है। इस परिय़ोजना को 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से क्रियान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री ने 14 हजार आठ सौ 70 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी। यह एक्सप्रेस-वे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्से से होकर गुजरेगा।
एक अन्य प्रमुख परियोजना में चेन्नई बंदरगाह और मदुरावॉयल को जोड़ने वाली चार लेन की 21 किलोमीटर लम्बी डबल डेकर एलिवेटेड सड़क परियोजना है, जिसे पांच हजार आठ सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने एक हजार आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी में पांच रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्यों का भी उद्घाटन किया।









.jpg)
Leave A Comment