तीन पर्यटक अब्बे फॉल्स में डूबे
मेदिकेरी (कर्नाटक). तेलंगाना के तीन पर्यटकों की यहां से करीब 24 किलोमीटर दूर कर्नाटक के कोडागु जिले में कोटे अब्बे फॉल्स (झरने) में कथित तौर पर डूबने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना से एक समूह सप्ताहांत कोडागु आया था और कोटे अब्बे फॉल्स गया था।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि शाम को नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए होंगे। पुलिस ने कहा कि तीनों के शव निकाल लिए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।









.jpg)
Leave A Comment