भतीजे पर ताऊ की हत्या का आरोप
जींद (हरियाणा)। जिले के गांव दुडाना में सोमवार रात खाना बना रहे ताऊ पर भतीजे ने कथित तौर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर फरार भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि गांव दुडाना निवासी साहब सिंह (45) सोमवार देर शाम को कैथल से आए अपने भतीजे आरोपी अजय के साथ खाना बना रहे थे। आरोप है कि खाना बनाने के दौरान कहासुनी के बाद आरोपी अजय ने साहब सिंह पर किसी भारी वस्तु से तब तक वार किए जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस तथा मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि मृतक के बड़े भाई पालाराम की शिकायत पर आरोपी अजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment