भारत 2025 तक तपेदिक के नये टीके की वैश्विक योजना को पूरा करने के उन्नत चरण में: मांडविया
दावोस। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को 2025 तक तपेदिक (टीबी) के नये टीके की वैश्विक योजना को अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि भारत इसे आगे ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा एक उन्नत चरण में है। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2023 में “एंडिंग ट्यूबरकुलोसिस” पर एक सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, जिस तरह टीके कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक “गेम-चेंजर” थे, ग्लोबल प्लान ने 2025 तक टीबी के नये टीके को मंजूरी देने और इसे बनाने का आह्वान किया। टीबी प्रभावित देशों में वयस्कों और किशोरों के लिए उपलब्ध है।” उन्होंने कहा, “भारत इसे आगे ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और योजना के उन्नत चरण में है।”
तपेदिक से 2021 में वैश्विक स्तर पर 16 करोड़ लोगों की मौत हुई, जिससे यह संक्रामक बीमारी से मौत का दुनिया का प्रमुख कारण बन गया। इससे पहले कोविड-19 ने इसे पार कर लिया। मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व स्तर पर तपेदिक से लड़ने में सबसे आगे रहा है।

.jpg)




.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment