देश में पिछले एक दशक में छोटे सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ी : रिपोर्ट
नयी दिल्ली। देश में पिछले एक दशक से अधिक अवधि में ऐसे सरकारी स्कूलों की संख्या हर वर्ष बढ़ी है जहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 60 से कम है। वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर) से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऐसे छोटे स्कूलों की संख्या सबसे अधिक मिली है। एएसईआर रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक दशक से अधिक अवधि में ऐसे सरकारी स्कूलों की संख्या हर वर्ष बढ़ी है जहां दाखिल छात्रों की संख्या 60 से कम है। राष्ट्रीय स्तर पर 2010 में ऐसे छोटे स्कूलों की संख्या 17.3 प्रतिशत, 2014 में 24 प्रतिशत, 2018 में 29.4 प्रतिशत और 2022 में 29.9 प्रतिशत दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ राज्यों में छोटे स्कूलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। इनमें उत्तर प्रदेश में ऐसे छोटे स्कूल 2010 में 10.4 प्रतिशत थे जो 2022 में घटकर 7.9 प्रतिशत रह गए हैं। वहीं केरल में ऐसे छोटे स्कूल 2010 में 24.1 प्रतिशत थे जो 2022 में 16.2 प्रतिशत रह गए। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा गया। औसत शिक्षक उपस्थिति 2018 में 85.4 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो 2022 में मामूली रूप से बढ़कर 87.1 प्रतिशत हो गई। वहीं, पिछले कुछ वर्षो में औसत छात्र उपस्थिति करीब 72 प्रतिशत के आसपास बनी रही।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment