सरकार ने बैंकरों का आह्वान किया है कि वे आकांक्षी जिलों में आबादी वाले सभी गांवों के पांच किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक बैंक उपलब्ध करायें
नई दिल्ली। सरकार ने बैंकरों का आह्वान किया है कि वे आकांक्षी जिलों में आबादी वाले सभी गांवों के पांच किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक बैंक उपलब्ध करायें। वित्त विभाग में सचिव डॉ. विवेक जोशी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आकांक्षी जिलों के जिला प्रबंधकों और राज्य स्तरीय बैंकरों की समिति के संयोजकों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैंकों से यह भी कहा कि वे 112 आकांक्षी जिलों में ऋण सुलभ कराने के लिए काम करें।
बैठक के दौरान बैंकों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे वित्तीय समावेशन योजना को और सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से गांवों में वित्तीय साक्षरता शिविर चलाये। डॉ. जोशी ने देश में वित्तीय समावेशन अभियान को आगे बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय बैंकरों की समिति के प्रयासों की सराहना की और उनसे आग्रह किया कि वे अगले छह महीने का इस्तेमाल निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए करें।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment