370 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र) । ग्रेटर नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने रविवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 लाख रुपये का 370 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया । एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दादरी पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने रविवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान एक गाड़ी में गांजा भरकर ले जा रहे दो आरोपियों सोमपाल उर्फ सोनू तथा अर्जुन साहू को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह गांजा अन्य प्रदेशों से लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचा जाता है। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने 370 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि ये लोग गाड़ी के पिछले भाग में एक गुप्त केबिन बनाकर उसमें गांजा भरकर लाते हैं। पुलिस के अनुसार चूंकि तलाशी के दौरान गुप्त केबिन का पुलिस को पता नहीं चलता था, इस वजह से आरोपी आसानी से तस्करी कर लेते थे।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment