चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर महिला ने रिकॉर्ड कराया वीडियो, पुलिस ने दी चेतावनी, वाहन जब्त
होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर में चलती एसयूवी कार के बोनट पर कथित रूप से 25 वर्षीय महिला के बैठने और एक दूसरे व्यक्ति द्वारा उसका वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में महिला समेत दो लोगों को चेतावनी जारी की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दसूहा के समीप जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला चलती गाड़ी के बोनट पर बैठी हुई थी। दसूहा थानाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गाड़ी की पंजीकरण संख्या से एसयूवी मालिक का पता लगाया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाड़ी को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के अलावा इस घटना के दौरान एसयूवी में सवार दूसरे व्यक्ति को भी चेतावनी जारी की गई है।

.jpeg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment