प्रधानमंत्री मप्र में 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वह एक हजार 580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली एक चार-लेन सड़क प्रधानमंत्री संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। स्मारक का निर्माण करीब साढे ग्यारह एकड़ क्षेत्र में सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment