होटल के कमरे में महिला की चाकू मारकर हत्या
कोच्चि. केरल के कोच्चि में कलूर स्थित एक होटल के कमरे में एक महिला की उसके पुरुष साथी ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नौशीद (30) को हत्या के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया और बृहस्पतिवार को उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान कोट्टयम जिले के चंगनास्सेरी की रेशमा(22) के रूप में की गई है, जबकि आरोपी नौशीद (30) कोझिकोड जिले के बलुस्सेरी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, कुछ साल पहले रेशमा की मुलाकात आरोपी नौशीद से सोशल मीडिया के जरिये हुई थी।
उसने बताया कि आरोपी नौशीद और रेशमा एक होटल के कमरे में रह रहे थे, जहां आरोपी नौशीद कुछ वर्षों से काम कर रहा था। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘कल रात होटल के कमरे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी नौशीद ने रेशमा पर अचानक चाकू से हमला कर उसके पूरे शरीर पर वार किए।'' अधिकारी के मुताबिक, होटल के एक अन्य कर्मचारी ने कमरे से आ रही आवाजें सुनीं और पुलिस को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल रेशमा को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने शुरू में अपराध स्वीकार नहीं किया, लेकिन बाद में विस्तृत पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। अधिकारी के अनुसार, आरोपी‘‘नौशीद के बयान के मुताबिक, वह कुछ वर्षों से रेशमा के साथ प्रेम संबंध में रह रहा था। लेकिन, हाल ही में उसे कुछ संदेह हुआ कि रेशमा उसे कमजोर करने के लिए कोई काला जादू कर रही है।'' पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशीद को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment