एनसीईआरटी की नयी पाठ्यपुस्तकें तैयार करने वाली समिति में सुधा मूर्ति
नयी दिल्ली. नये पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा गठित एक नयी समिति में इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, संगीतकार शंकर महादेवन, अर्थशास्त्री संजीव सान्याल और 16 अन्य लोगों को शामिल किया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए) के कुलाधिपति महेश चंद्र पंत 19 सदस्यीय ‘नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मेटेरियल कमेटी'(एनसीटीसी) की अध्यक्षता करेंगे और तीसरी से 12वीं कक्षा तक की पाठ्यपुस्तकें तैयार करेंगे। कमेटी को पाठ्यपुस्तकें एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें एनसीईआरटी प्रकाशित व उपयोग करेगा। कमेटी के उपाध्यक्ष प्रिंसटन विश्वविद्यालय में गणित के प्राध्यापक मंजुल भार्गव होंगे। इसके अन्य सदस्यों में, गणितज्ञ सुजाता रामदोरई, बैडमिंटन खिलाड़ी वी विमल कुमार, सेंटर फॉर पॉलिटी स्टडीज के अध्यक्ष एमडी श्रीनिवास, और भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष चामू कृष्ण शास्त्री शमिल हैं। एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से कई अध्यायों और अंशों को हटाये जाने पर मई में एक विवाद पैदा हो गया था। विपक्षी दलों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया था। वहीं, एनसीईआरटी ने कहा था कि विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर ऐसा किया गया है।

.jpeg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment