प्रधानमंत्री ने लोगों से की सोशल मीडिया डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील
नई दिल्ली। लोंगो में देशभक्ति की भावना का संचार करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगो से आग्रह किया है कि वे 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में भाग लें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से लोगो से अपील करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वे तिरंगे के साथ अपने फोटो हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अपलोड करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगा, स्वतंत्रता राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ भावनात्मक संबंध है और यह लोगो को राष्ट्र की प्रगति के लिए और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। अब तक दो करोड़ 19 लाख से ज्यादा लोग तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान की भावना के अनुरूप अपने सोशल मीडिया एकाउंट की डीपी बदलने का भी आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से इस अनूठे प्रयास में अपना योगदान देने को कहा जिससे राष्ट्र और लोगों के बीच संबंध और मजबूत होगा।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य सहभागी हिस्सेदारी की भावना और अधिक जन भागीदारी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। इस पहल के लिए उच्च गुणवत्ता वाले राष्ट्रीय ध्वज बेचने और वितरित करने के लिए डाक विभाग को नामित किया गया है।
नई दिल्ली में कल एक संवाददाता सम्मेलन में संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने बताया कि डाक विभाग ने इस वर्ष ढाई करोड झण्डों की मांग रखी थी और डाक घरों के माध्यम से 55 लाख झण्डे भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वस्त्र मंत्रालय ने राज्यों को एक करोड तीस लाख झण्डे भेजे हैं। श्री मोहन ने बताया कि राज्यों में स्व:सहायता समूहों द्वारा करोडों झण्डे बनाये जा रहे हैं, जो झण्डों के निर्माण में आत्म निर्भरता की प्रवृत्ति को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया है। आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम के पिछले संस्करण में श्री मोदी ने हर घर तिरंगा परम्परा को जारी रखने का आहवान किया। पिछले वर्ष भी यह परम्परा बहुत सफल रही थी और इसमें व्यापक जन भागीदारी देखने को मिली थी।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment