ब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस  के लिए लालकिले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लालकिले पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी के बीच लालकिले की सुरक्षा के लिए चेहरे की पहचान करने वाले 1,000 कैमरे, ड्रोन रोधी प्रणाली और निगरानी के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। लालकिले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए दो साल की अवधि के बाद कोविड-19 रोधी कोई पाबंदी नहीं होगी। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां काफी लोगों के जुटने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा कि हरियाणा के नूंह और आसपास के इलाकों में हाल की हिंसा को ध्यान में रखते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने सुरक्षा व्यवस्था का विवरण साझा करते हुए कहा, ‘‘इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा, जिसमें कोविड​​-19 रोधी कोई पाबंदी नहीं होगी। इसलिए, पुलिस की पुख्ता और पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।'' पाठक ने कहा, ‘‘हम सुरक्षा प्रदान करने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय और वास्तविक समय की जानकारी साझा करेंगे। दिल्ली पुलिस सुरक्षा उद्देश्यों के लिए प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली का भी उपयोग करेगी। हम तैयार हैं और अभ्यास कर रहे हैं।'' राष्ट्रीय त्योहार के लिए मध्य दिल्ली स्थित लाल किले के सामने ज्ञान पथ को फूलों से सजाया जाएगा, साथ ही यहां जी20 संबंधी बोर्ड भी लगाये गए हैं। हालांकि, किले की प्राचीर पर कोई बड़ी सजावट नहीं होगी, जहां से प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं। सरकार ने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से प्रधानमंत्री-किसान योजना के लाभार्थियों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस साल, 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय उत्सव के लिए ज्ञान पथ को फूलों से सजाया जा रहा है और जी20 संबंधी बोर्ड भी लगाये गए हैं।'' पुलिस ने कहा कि लालकिले के अंदर और आसपास एवं अन्य रणनीतिक स्थानों पर चेहरे की पहचान और वीडियो विश्लेषण प्रणाली वाले लगभग 1,000 कैमरे लगाए गए हैं, ताकि अचूक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वीवीआईपी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। परंपरा के अनुसार, लालकिले पर ड्रोन रोधी प्रणाली लगायी गई हैं। वायु रक्षा तोप लगाये जाने सहित आतंकवाद रोधी सभी उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर, विशिष्ट स्वाट कमांडो और शार्पशूटर रणनीतिक स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बल हाईअलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गश्त तेज कर दी है और केंद्रीय एजेंसियों से प्राप्त खुफिया सूचनाओं के आधार पर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त पिकेट लगाये गए हैं। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर गहन जांच की जा रही है और पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम के पूरा होने तक लालकिले के आसपास के क्षेत्रों में "पतंग उड़ाना'' निषिद्ध कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि रणनीतिक स्थानों पर आवश्यक उपकरणों के साथ पतंग पकड़ने के लिए कुल 153 व्यक्तियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि लालकिले के पास के इलाकों के निवासियों को कार्यक्रम खत्म होने तक पतंग नहीं उड़ाने के लिए कहा गया है। वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान, एक पतंग मंच के ठीक नीचे आ गिरी थी। हालांकि, प्रधानमंत्री ने बिना किसी चिंता के अपना भाषण जारी रखा था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने भी गश्त और जांच तेज कर दी है। होटल, गेस्ट हाउस, पार्किंग स्थल और रेस्तरां की जांच की जा रही है और किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन किया जा रहा है। आरडब्ल्यूए (निवासी कल्याण संघ) और एमडब्ल्यूए (बाजार कल्याण संघ) के सदस्यों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं।'' पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बृहस्पतिवार को राजघाट, आईटीओ और लालकिला जैसे इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर किये गए पोस्ट में कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर, राजघाट, आईटीओ, लालकिला आदि के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं है।'' वर्ष 2021 में, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लालकिले के मुख्य द्वार पर भित्तिचित्रों से सजाए गए शिपिंग कंटेनर खड़े कर दिये थे। इस साल ऐसी कोई दीवार नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान की उड़ान प्रतिबंधित है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english