युवक की धारदार हथियार से हत्या, चार लोग हिरासत में
भदोही (उप्र)। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि चौरी थाना अंतर्गत गोहिलांव गांव निवासी अनुराग पटेल (35) को शनिवार रात को किसी ने फोन करके बुलाया था, जिसके बाद वह मोटर साइकिल लेकर घर से निकला था। उन्होंने बताया कि अनुराग के परिजनों को सूचना मिली कि वह लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर बुरी तरह से जख्मी पड़ा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कई जोड़ी चप्पल एवं अनुराग की बाइक बरामद की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की हर पहलू से जांच की जा रही है।
कात्यायन ने आरंभिक जांच के बाद बताया कि मौके पर खोजी कुत्ते की मदद से की गयी । जांच के आधार पर उसी गांव के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment