मां की चाकू मारकर हत्या...!, आरोपी बेटा गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र में रविवार को एक विवाद के बाद 55 वर्षीय एक महिला की उसके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मैलानी थाना क्षेत्र के बोझिया गांव की रहने वाली सरला देवी (55) की रविवार सुबह उसके ही छोटे बेटे आरोपी मयंक ने बेरहमी से कथित तौर पर चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने पत्रकारों को बताया कि रविवार सुबह आरोपी मयंक का अपनी मां सरला देवी से कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद उसने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी मयंक को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment